Pappu Yadav ने कहा ऊंची जातियों का दमन,दलितों का शोषण एवं पिछड़ों को बांट दिया नीतीश कुमार ने
PDA अलायन्स के साथी चंद्रशेखर के साथ नाश्ता कर कारनामेपुर पहुंचे पप्पू यादव ने राकेश मिश्रा को जिताने की अपील की
आरा/शाहपुर: Pappu Yadav भोजपुर जिला के 198 शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल के मैदान में जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीस साल बनाम तीन साल का नारा दिया। बिहार और बिहार के युवाओं को आगे रखने की बाते कही।
विधानसभा क्षेत्र के दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल के मैदान पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऊंची जातियों का दमन किया दलितों का शोषण किया और पिछड़ो को बांट दिया। वही। राजद, जदयू व भाजपा बिहार की भोली भाली जनता को एक दूसरे का भय दिखाकर उनके भावनाओं के साथ राजनीति कर रहे हैं।
कहां गया विशेष राज्य का दर्जा, फ्लॉप हो गया सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली की हवा निकल गई। स्थिति यह है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नीचे से लेकर ऊपरी लेवल पर पहुंच गया है। बिना चढ़ावे का कोई बात नही बनती। साथ ही उन्होंने अपने स्थानीय प्रत्याशी भोजपुरी गायक सह अभिनेता राकेश मिश्र को लोगो से जिताने की अपील की।
Pappu Yadav – Save Bihar is a chance of thirty years versus three years Pappu-yadav-chandrashekhar-Ravan
चुनाव प्रचार अभियान पर निकलने से पूर्व पटना एयर पोर्ट पर PDA अलायन्स के साथी चंद्रशेखर के साथ नाश्ता किया जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने। इसके थोड़ी देर बाद तय कार्यक्रम के तहत शाहपुर विधानसभा दियारांचल के कारनामेपुर हाई स्कूल प्रस्थान कर Pappu Yadav ने सभा को संबोधित किया।
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत