Pappu Yadav – जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आरा के लिए निकले
जन अधिकार पार्टी (लो.) के संरक्षक सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) आरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। पप्पू यादव ने कहा कि भोजपुर जिला में सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। फिर अगिआंव में पुलिस की गुंडा गर्दी के शिकार पीड़ित पासवान जी के भी घर जाएंगे। विदित रहे कि पिछले दिनों भोजपुर जिला के पीरो इलाके में एक दलित किशोरी को अगवा कर गैंग रेप किये जाने का मामला सामने आया है। किशोरी को एक दलान में बंद कर हथियार के बल पर छह युवकों द्वारा बलात्कार किया गया। रेप का आरोप गांव के ही छह युवकों पर लगा है। किशोरी पिड़िया विसर्जन करने गयी थी। तभी उसे अगवा कर लिया गया था।
इस संबंध में किशोरी के पिता के बयान पर स्थानीय थाने में आवेदन में कहा गया है कि उनकी बेटी 16 दिसंबर की सुबह सहेलियों के साथ पिड़िया विसर्जन करने गयी थी। तभी गांव के ही छह युवकों ने उसे अगवा कर लिया। उसके बाद एक दालान में बंद कर दिया। बाद में हथियार के बल पर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया गया।
Pappu Yadav to meet family of rape victim in Bhojpur today
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया
शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप