Pasour team won : भोजपुर जिला में पहली बार सामाजिक संस्था ‘नई आशा‘ द्वारा महादलित (मुसहर) युवकों के बीच आयोजित ‘दो दिवसीय माता शबरी फुटबॉल टूर्नामेंट-2024‘ आज सम्पन्न हुआ।
- हाइलाइट्स : Pasour team won
- सीमित साधनों से विकास कर खींचे लंबी लकीर- राजीव चंद्र
- दो दिवसीय माता शबरी फुटबाॅल टूर्नामेंट पर पसौर का कब्जा
Pasour team won आरा/बिहिया: भोजपुर जिला में पहली बार सामाजिक संस्था ‘नई आशा‘ द्वारा महादलित (मुसहर) युवकों के बीच आयोजित ‘दो दिवसीय माता शबरी फुटबॉल टूर्नामेंट-2024‘ आज सम्पन्न हुआ। बिहिया हाई स्कूल के मैदान में रविवार को पसौर की टीम ने बिहिया को 1-0 से हराकर टुर्नामेंट पर कब्जा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नई आशा के संरक्षक डाॅ भीम सिंह भवेश ने किया।
इस टूर्नामेंट में भोजपुर, बक्सर और रोहतास जिला की कुल 8 टीमें शामिल हुईं थी। रविवार को मैच का उद्घाटन करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि महादलित समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन एक सार्थक प्रयास है। श्री सिंह ने भोजपुरी में कहा कि आप ही विकास की कड़ी है। जोश को जगाकर रखना है। जो भी आपके पास साधन है, उसी में बढने का लागातार प्रयास करते रहे। खेल के साथ शिक्षा का होना भी जरूरी है।
आरा के सर्जन डा. विजय गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से क्रांतिकारी बदलाव दिखेगा। बिहिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सचिन गुप्ता ने कहा कि नई आशा का विजन मुसहर समुदाय के विकास के प्रति किलियर है। मैन आंफ द मैच पसौर के खिलाड़ी भोला कुमार को मिला।
इस दौरान सर्जन डा. विजय गुप्ता ने विजेता उप विजेता टीम के खिलाडियों को कम्बल । मौके पर बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, जगदीशपुर उत्पाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पूर्व खिलाड़ी जय कुमार सिंह, धनजी कुमार, भोला मिश्र, पचन जी, कमेंट्रर बड़े राय, कन्हैया कुमार, राम बाबू सिंह, भोला मिश्र, टप्पू गुप्ता, नकुल सिंह, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सोनु सिंह आदि थे।