Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में करंट लगने से अधेड़ की मौत, रोड जाम

भोजपुर में करंट लगने से अधेड़ की मौत, रोड जाम

Pawna Bhagwanpur पवना थाना के भगवानपुर के समीप की घटना

आरा। Pawna Bhagwanpur भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह विद्युत करंट लगने से एक अधेड की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मच रही। आक्रोशित लोगों ने पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप आरा-सहार मार्ग को जाम कर दिया। इसे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया। सड़क के दोनों ओर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे राहगीरों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक बिंदेश्वरी सिंह उर्फ मंडल सिंह है। बताया जाता है कि वे गांव में ही कृषि कार्य करने के लिए गए थे। तभी खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रोड जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई है।

BK

एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी

गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान

भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी

अजीमाबाद व नोनउर बाजार से तगादा कर लौट रहे आरा के व्यवसायियों को अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular