Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारई शाहपुर ह बाबू , यहां ऐसी ही सड़क बनती है

ई शाहपुर ह बाबू , यहां ऐसी ही सड़क बनती है

आरा: PCC Road in Shahpur: ई शाहपुर ह बाबू, यहां ऐसी ही सड़क बनती है। बड़ी ही सादगी से ये बातें बोलकर आगे बढ़ता चला गया वो शख्स। विकास के नाम पर नगर पंचायत शाहपुर चाहे जितनी अपनी पीठ थपथपाए, पर जो जमीनी हकीकत है वह शर्मसार करने वाली है। विकास की पोल खोलती यह तस्वीर नगर पंचायत शाहपुर को अपने विकास का आईना दिखाने को काफी है। यह तस्वीर भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10,11 की है। यह कितना हास्यास्पद लगता है कि इस सड़क पर वाहनों का कोई आवागमन नहीं, बगीचे के बीचों – बीच बनी सड़क की हालत इतनी बदतर है की कहने में कोई गुरेज नहीं की ‘हमहू लूटी तुहू लूटअ लूटे के आजादी बा” साफ -साफ कहा जाये तो एक व्यक्ति के निजी लाभ के लिए सरकारी पैसों का दुरुपयोग ही नहीं बल्कि जांच की जाये तो की गयी संगठित और वैधानिक लूट उजागर होगा।

PCC Road in Shahpur

PCC Road in Shahpur “लूट की भी हद होती है रे भाई, लेकिन वर्ष 2022 में बनी इस सड़क को देखकर लगता है की नहीं होती है। घटिया निर्माण, ना आबादी ना कोई आम रास्ता बल्कि केवल एक व्यक्ति के निजी उपयोग हेतु बगीचे में सड़क का निर्माण। सभी नियमों को ताक पर रखकर बगीचे में पर्सनली जरूरत को सरकारी पैसों से पूरा किया जाना। पीसीसी सड़क निर्माण की गुड़वता और वस्तु स्थिति यह है कि पेड़ो के बीच ही PCC सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण के बाद हरे वृक्षों को काटकर हटाया गया और बचे हुए जड़ अवशेषों को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिस भी की गई है। PCC सड़क कई जगहों पर टूट – टूट कर बिखर गया है। यह सड़क सरकारी पैसों का दुरुपयोग एवं संगठित लूट को साफ-साफ इंगित करता है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular