Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव...

शाहपुर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील

भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।

Muharram – Shahpur : भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।

  • हाइलाइट : Muharram – Shahpur
    • शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाहपुर क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर कुमार रजनीकान्त ने कहा कि जो जानकारी मिली है यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इसके अलावा थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी समय के साथ देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके।

वही बैठक के दौरान ही पहुंचे शाहपुर के नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के आमंत्रित संभ्रांत नागरिकों का अभिवादन करते हुए अपना परिचय दिया और मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ ही कहा की किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।

मौके पर दरोगा बिपिन बिहारी सिंह, जेइ जयनन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद सगीर साह, संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज, रानिसागर के सरपंच, पूर्व जिला पार्षद कफ़रू खान, समाजसेवी भूटेली महतो, मेराज शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular