Muharram – Shahpur : भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।
- हाइलाइट : Muharram – Shahpur
- शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। शाहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाहपुर क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर कुमार रजनीकान्त ने कहा कि जो जानकारी मिली है यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।
इसके अलावा थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी समय के साथ देने के लिए भी कहा। साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके।
वही बैठक के दौरान ही पहुंचे शाहपुर के नवनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के आमंत्रित संभ्रांत नागरिकों का अभिवादन करते हुए अपना परिचय दिया और मोहर्रम पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ ही कहा की किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें।
मौके पर दरोगा बिपिन बिहारी सिंह, जेइ जयनन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद सगीर साह, संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज, रानिसागर के सरपंच, पूर्व जिला पार्षद कफ़रू खान, समाजसेवी भूटेली महतो, मेराज शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।