आरा। बरसात शुरू होते ही आरा नगर निगम की दयनीय स्थिति सामने आने लगी है। शहर में विभिन्न चौराहों पर पानी का निकासी नही होने के कारण लोगो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थिति कुछ आरा शहर के बिहारी मिल एनएच-30 पर लगने वाले पानी के कारण गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।
वीरो की धरती भोजपुर पहूंचे फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर
लोगो का कहना था कि जब भी बरसात का मौसम शुरू होता है। हमें आवागमन में परेशानी होती है। नेतृत्व कर रहे युवा नेता व जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील टाइगर ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की कार्यशैली बिल्कुल गलत है। जनता यहां जलजमाव से परेशान है। लेकिन नगर आयुक्त को पता तक नही। यदि इस स्थिति में सुधार नही होता है, तो हम ग्रामीणों के साथ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संदेश के पूर्व विधायक विजयेन्द्र यादव ने दिया इस्तीफा
इधर, जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष नवादा व मेयर पति के आश्वासन के बाद लोगो ने जाम खत्म की। इस मौके पर शराजा प्रसाद, कंचन सिंह, पिटू कुमार, अमित कुमार, बुटन चौहान, राधे बाबा, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, शाबुतरी देवी, ज्ञानती देवी समेतत्रसैकड़ों लोग उपस्थित थे।
शनिवार को रोहतास से भोजपुर जिले में प्रवेश किया था करीब एक लाख टिड्डियों का दल