उदवंतनगर थाना के सेवगार व संदेश थाना के बिछियांव गांव में घटी घटना
आरा: भोजपुर में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवक सहित दो लोगों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इनमें एक ने गलती से जबकि दूसरे ने खुदकुशी करने के नीयत से जहर खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया।
IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए
उदवंतनगर थाना के सेवगार व संदेश थाना के बिछियांव गांव में घटी घटना
सेवगार गांव में मां व पत्नी के झगड़े से परेशान युवक ने खा लिया कीटनाशक
पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव की है। जहां घरेलू विवाद में एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उक्त युवक सेवगार गांव निवासी 21 वर्षीय लवकुश कुमार है।
बताया जाता है कि मां-बेटे व बहू के बीच में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार की सुबह उसी विवाद को लेकर तीनों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। उसके बाद गुस्से में आकर युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।
दूसरी घटना संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव की है जहां कीटनाशक का सेवन करने से एक अधेड़ की हालत बिगड़ गई। उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे भी पटना रेफर कर दिया गया है।
उक्त अधेड़ बिछियावं गांव निवासी 40 वर्षीय कृष्णा राम है। बताया जाता है कि उसने दवाई की बदले में गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी, धरपकड़ तेज,13 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोग आरोपित
कार सवार चांदी तस्करों को छोड़ने के आरोप में धिरे दोनों जमादार सस्पेंड