Chief Minister – सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो भी बैनर से गायब
Chief Minister पीरो। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। बडे-बड़े नेताओं के भी कार्यक्रम छोटे-छोटे बाजार पर होने लगा है। इसी क्रम में आज यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का कार्यक्रम तरारी विधानसभा के पीरो के बस पड़ाव में आयोजित था। कार्यक्रम में राजग के सभी नेता मंच पर मौजूद थे।
लेकिन कार्यक्रम के मुख्य मंच पर लगे बैनर पर राजग के घटक दल भाजपा, जदयू, हम, वीआईपी में भाजपा के कई वरीय नेताओ का जबकि हम पार्टी से जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी का फोटो दिखा। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chief Minister नीतीश कुमार का एवं जदयू के कई वरीय नेताओ में से किसी भी नेता का फोटो नही दिखा।
इस बात की जानकारी जब मिडीया को हुई, तो इस संदर्भ में कई नेताओं से बात की गई, लेकिन वो कुछ बोल नही पाए। बैनर से फोटो गायब होना कई राजनीतिक तथ्यों की ओर इशारा करता है। अब देखना है कि इस बैनर को लेकर जनता के बीच क्या रियेक्शन होता है। इस तरह इस बात की चर्चा बाजार के कई चाय दुकान और नुक्कड़ों पर देखने को मिल रही है।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया
आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर