Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारशादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, जान मारने की धमकी

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, जान मारने की धमकी

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, जान मारने की धमकी
आरा की रहने वाली युवती के साथ पटना के दानापुर में हुई घटना
फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड कर आरोपित कर रहा ब्लैकमेल
पीड़िता का आरोप आवेदन देने के बावजूद महिला थाना नहीं कर रही कार्रवाई
आरा। आरा नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का दानापुर में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा शादी का दबाव देने पर आरोपित की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड कर बदनाम और ब्लैकमेल भी किया जा रहा है। इसे लेकर युवती द्वारा भोजपुर एसपी और महिला थाना को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। हालांकि पीड़िता का आरोप है कि एसपी के आदेश के बावजूद महिला थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में युवती की ओर से फिर से एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है। आवेदन में कहा गया कि युवती 2011 से अपनी बुआ के घर दानापुर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी क्रम में कुम्हरार पटना के रहने वाले एक युवक से उसका परिचय हो गया। बातचीत के दौरान युवक द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गया। दबाव देने पर जान मारने की धमकी भी देने लगा। इससे परेशान होकर वह पिछले साल आरा लौट आयी, तो वह फोन कर धमकी देने लगा और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे कर ब्लैकमेल करने लगा। बाद में फेसबुक पर उसका अश्लील फोटो भी अपलोड कर दिया।

- Advertisment -

Most Popular