Pradhan Mantri Awas Yojana: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की गई, साथ ही स्थानीय निवासियों से फीडबैक लिया गया।
- हाइलाइट्स:
- आवास विहीन परिवारों के सर्वेक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों की 214 पंचायतों में स्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आवास विहीन परिवारों का सर्वेक्षण करने हेतु विशेष जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत उन परिवारों की पहचान की गई जो आवास विहीन हैं या फिर शून्य, एक या दो कमरों वाले कच्ची दीवार अथवा कच्ची छत युक्त मकानों में रह रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जांच की गई। साथ ही स्थानीय निवासियों से फीडबैक लिया गया।
Pradhan Mantri Awas Yojana: अधिकारियों ने स्थल पर जाकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का भौतिक निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जांच एसडीओ, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारियों ने की। बुधवार को अधिकारियों ने स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने लाभुकों से बातचीत की और योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय अनुदान की जानकारी ली।
इधर, आरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 और 6 में सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा ने भौतिक निरीक्षण किया। एसडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभुकों का औचक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सौंप दिया। एसडीओ रश्मि सिन्हा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 20 आवासों की स्थलीय जांच के साथ वित्तीय अनुदान मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाया गया। वहीं कुछ लाभुकों ने दूसरी या तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलने की बात कही, जिन्हें बताया गया कि जल्द ही उन्हें राशि मिल जाएगी।
इसके अलावा, पीरो नगर परिषद में पीरो एसडीओ अनिल कुमार, जगदीशपुर नगर पंचायत में जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार, बिहिया नगर पंचायत में डीसीएलआर जगदीशपुर अमरेंद्र कुमार, शाहपुर नगर पंचायत में वरीय उपसमाहर्ता हिना, कोईलवर नगर पंचायत में डीसीएलआर आरा सदर आयुष अनंत और गड़हनी नगर पंचायत के लिए वरीय उपसमाहर्ता मोईज जिया ने जांच की।