Pilapur – जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव की घटना
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
खबरे आपकी Pilapur आरा। भोजपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव में गुरुवार की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक पीलापुर निवासी भगेलू यादव का 25 वर्षीय पुत्र आशीष उर्फ भूलन है। वह बीएड का छात्र था।
मृतक के पिता ने बताया कि पूर्व में गांव के ही मनीष एवं भोला के बच्चों से इनके घर के बच्चों में विवाद हुआ था। हालांकि बात खत्म हो गई थी। आज दोपहर वह मवेशी का चारा लेकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में रोककर हथियारबंद लोगों ने गोली मार दी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक को एक ही गोली लगी है। जो आर पार हो गई है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई गुड्डू है।
Pilapur Jagdishpur Bhojpur – Big News youth shot dead
deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर
भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी