Pipra Jaipal गांव के जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
खबरे आपकी / बिहार:आरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा जयपाल गांव में रविवार की सुबह बच्चो के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमे दोनों पक्षों से आठ लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के विश्वनाथ पासवान, उनकी पत्नी देवंती देवी, दो पुत्री दुर्गावती कुमारी, सुमन कुमारी, पुत्र तेजा पासवान व बहू फूलकुमारी देवी एवं दूसरे पक्ष से रिंकू देवी एवं उसी जेठानी प्रेमा देवी है।
पढ़े : स्वर्ण पदक से सम्मानित कथक गुरु देश के राष्ट्रपति व् प्रधानमत्री के समक्ष कर चुके हैं कथक प्रस्तुत
Pipra Jaipal-आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीपरा जयपाल में घटी घटना
बताया जाता है कि आज सुबह रिंकू देवी का पुत्र फूलकुमारी का पुत्र साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान रिंकू देवी का पुत्र गिर गया और उसका सिर फट गया। जिसे देख रिंकू देवी दूसरे पक्ष के लोगों पर बच्चे को धक्का देने का आरोप लगाने लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू की। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग जख्मी हो गए।
पढ़े : शाहपुर थाना क्षेत्र के हरीहरपुर गांव में युवक की हत्या,शादी की खुशी वाले घर मे छाया मातम
पढ़े : आरा-बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में नोट बदलने के नाम पर उचक्कों ने 44 हजार रुपये उड़ाया