Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबड़ी खबरः पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी ने दबोचा

बड़ी खबरः पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी ने दबोचा

Piro BEO Abhay Kumar – 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

खबरे आपकी आरा। भोजपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के पीरों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने 80 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम प्रधानाध्यापक को किसी मामले में आरोप मुक्त करने के एवज में ली जा रही थी।

BK

बताया जाता है कि मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार पर किसी तरह का आरोप लगा था। आरोप से मुक्त करने के लिए पीरों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने प्रधानाध्यापक से 80 हजार रुपये घूस की मांग की थी। इस बात की शिकायत उन्होंने निगरानी से की थी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Piro BEO Abhay Kumar Arrested

पढ़े : मान बढ़ाव-शान बढ़ाव भोजपुरी के अभिमान बढ़ाव

निगरानी की टीम ने इस मामले की जांच की, तो मामला सत्य पाया। इसके बाद एक धावा दल का गठन हुआ। निगरानी की टीम ने सोमवार की दोपहर पीरों में धावा बोलकर Piro BEO Abhay Kumar प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को रंगेहाथ 80 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली

निगरानी की टीम उन्हें पूछताछ के लिए पटना ले गई। टीम में डीएसपी अरुण पासवान, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी शिव कुमार दारोगा, आशीष चौबे, मोहन पांडेय, नरेश मंडल आदि थे।

पढ़े : उषा कंपनी के नाम पर बेचे जारहे 23 पंखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular