Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeकोढ़ा गैंग की तर्ज पर झपट्टा मार छिनतई करने वाले अपराधी गिरफ्तार

कोढ़ा गैंग की तर्ज पर झपट्टा मार छिनतई करने वाले अपराधी गिरफ्तार

Piro Loot – Criminal Arrested: एसपी प्रमोद कुमार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के बीएसएस इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल सवार पिता पुत्र को धक्का मारने के बाद पैसे लुटने की कोशिश गयी थी।

  • पटना में लूटी गयी बाइक से छिनतई करने पीरो आये थे अपराधी
  • कोढ़ा गैंग की तर्ज पर झपट्टा मार कर अपराधियों द्वारा की गयी छिनतई की कोशिश
  • गिरोह के तीसरे अपराधी की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
  • पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को भेजा जेल

Bihar/Ara: भोजपुर के पीरो में पटना के आपराधिक गिरोह द्वारा लूटी गयी बाइक से छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। कोढ़ा गिरोह की तर्ज पर इन अपराधियों द्वारा झपट्टा मार कर पैसे छीनने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस और पब्लिक की सक्रियता से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनमें पटना के आर ब्लॉक वीरचंद पटेल पथ निवासी दीपक मिश्रा और पंडित कुमार हैं। दोनों को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं घटना में इस्तेमाल की गयी अपाची बाइक भी जब्त की गयी है। पुलिस अब घटना में शामिल गिरोह के तीसरे अपराधी की तलाश कर रही है।

Republic Day
Republic Day

एसपी प्रमोद कुमार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार को आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के बीएसएस इंटर कॉलेज के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोटर साइकिल सवार पिता पुत्र को धक्का मारने के बाद पैसे लुटने की कोशिश गयी थी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम पहुंच गयी। आसपास के लोग भी जुट गए और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से अपराधियों द्वारा इस्तेमाल अपाची बाइक भी जब्त कर ली गयी है। बाइक पटना से लूटी गयी है। उसकी जांच की जा रही है। घटना में लाइनर का काम करने वाले तीसरे अपराधी की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Piro Loot – Criminal Arrested: बेटी की शादी के लिए पैसे निकाल कर घर जा रहे थे पिता -पुत्र

चरपोखरी थाने के बैदेकोरी गांव निवासी लवकुश प्रसाद अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने बुधवार सुबह को पीरो गये थे। बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपए की निकासी करने के बाद वह अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीरो बाजार से आगे बीएसएस इंटर कॉलेज के पास पीछे से आ रहे अपाची बाइक सवार दो लड़कों ने पिता -पुत्र को धक्का मार दिया। उससे दोनों गिर पड़े, जिसके बाद दोनों लड़के झपट्टा मारकर पैसे वाला बैग छीन और भागने लगे। पिता-पुत्र द्वारा शोर मचाने पर पर आसपास के लोग और पुलिस पहुंच गयी। उसके बाद बाइक छोड़कर भाग रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी के अनुसार घटना में तीन अपराध कर्मी शामिल थे। उनमें एक रेकी करने के बाद बाहर खड़े अपराधियों को लाइन दे रहा था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular