Thursday, December 19, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारपीरो में हथियार लहराते और गाली-गलौज करते युवक का वीडियो वायरल

पीरो में हथियार लहराते और गाली-गलौज करते युवक का वीडियो वायरल

Piro Viral Video-हसनबाजार ओपी क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा वीडियो

दो पक्षों के बीच झगड़े के बाद युवक द्वारा हथियार चमकाने की चर्चा

आरा। भोजपुर में हथियार लहराते और गाली-गलौज करते एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के हसनबाजार ओपी क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवक द्वारा कुछ लोगों को टारगेट करते हुए गाली-गलौज की जा रही है और औकात में रहने की बात कही जा रही है। युवक के साथ कुछ अन्य लड़के भी दिखाई दे रहे हैं।

पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”

Piro Viral Video
भोजपुर में हथियार लहराते और गाली-गलौज करते एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के हसनबाजार ओपी क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है

खबरे आपकी बताया जा रहा है कि मई माह के पहले हप्ते में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। कहा जा रहा है कि उसके बाद ही इस युवक द्वारा हथियार लहराया जा रहा था। हालांकि Piro Viral Video वीडियो सामने आने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा उस युवक की तलाश की जा रही है।

पढ़े : आरा बैग व्यवसायी इमरान हत्याकांड में कुख्यात खुर्शीद कुरेशी समेत 10 अभियुक्तों को सजा ए मौत

इधर, ओपी इंचार्ज शिवेंद्र कुमार द्वारा वीडियो के बारे में जानकारी होने ने साफ तौर पर इंकार किया गया है। वीडियो वायरल होने की भी जानकारी नहीं होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में उनके इलाके में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। वैसे वीडियो मिलने के बाद की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी

- Advertisment -

Most Popular