Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा में गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी, 17 गिरफ्तार

आरा में गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी, 17 गिरफ्तार

Gassing: आरा नवादा थाना पुलिस की टीम ने पावरगंज स्थित गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

  • हाइलाइट :-
    • पावरगंज स्थित गेसिंग के अड्डे से पुलिस ने किया गिरफ्तार
    • छापेमारी का नेतृत्व दारोगा सुबोध कुमार एवं चंदन भगत ने की

खबरे आपकी Arrah – Gassing आरा नवादा थाना पुलिस की टीम ने पावरगंज स्थित गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही गेसिंग के अड्डे से पुलिस ने 6130 रुपए नगद, दर्जन भर मोबाइल, कैलकुलेटर एवं गेसिंग बोर्ड भी बरामद की है। छापेमारी का नेतृत्व दारोगा सुबोध कुमार एवं चंदन भगत ने की।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों में श्रीटोला निवासी राहुल कुमार, राजेन कुमार, नवादा निवासी मोकिम खां, मनीष कुमार, बहिरो निवासी आशुतोष कुमार, जवाहर टोला निवासी राजेंद्र सिंह, पूर्वी नवादा निवासी रवि कुमार, गोढ़ना रोड के लालवास के बागीचा निवासी सूरजदीप साह, पावर गंज निवासी प्रदीप कुमार, अनाइठ निवासी धर्मेंद्र कुमार, उदवंतनगर के दरियापुर गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह, पीरो के धनुपरा निवासी सुरेश सिंह, कोईलवर के वीरमपुर निवासी निखिल कुमार, अरवल के परासी निवासी सुधीर कुमार, औरंगाबाद के दाउदनगर निवासी अभिषेक कुमार और पटना के सिंगोड़ी निवासी देवव्रत कुमार शामिल हैं।

- Advertisment -

Most Popular