Tuesday, November 11, 2025
No menu items!
HomeBiharBihar Policeउत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जा रहा विदेशी शराब जब्त

उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जा रहा विदेशी शराब जब्त

Police seized truck: सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व मे मद्यनिषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है।

  • हाइलाइट: Police seized truck
    • तीन वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
    • उक्त वाहन से कुल 8328 पीस में 1644.240 लीटर शराब जप्त
    • जप्त शराब का बाजार मूल्य 20 लाख के करीब आंका गया
    • उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जा रहा था जब्त शराब

आरा। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व मे मद्यनिषेध विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है।

जांच के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक 12 चक्के ट्रक से गिट्टी के नीचे छुपा कर रखे 987.600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, एक सीएनजी टेंपू से 51.840 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया, वही 70 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक महिंद्रा एक्सयूवी (निबंधन संख्या अंकित नहीं ) कार को जप्त किया है।

गिरफ्तार तस्कर सगे भाई रौशन कुमार एवं दीपक कुमार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया जा रहा है। उक्त वाहन से कुल 8328 पीस में 1644.240 लीटर जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य 20 लाख के करीब आँका गया।

जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक श्राजकुमार राजा के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular