बहिरो निवासी छत्तीसगढ़ में पोस्टेड जवान ने डीएसपी को फोन से दी सूचना
डीएसपी की पहल पर नवादा थानाध्यक्ष खुद गये जवान के घर और कराया इलाज
आरा। लॉकडाउन में भोजपुर पुलिस का फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला। इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़ में पोस्टेड एक बीएसएफ जवान की बीमार पत्नी का इलाज कराया गया। सदर एसडीपीओ अजय कुमार की पहल पर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार खुद जवान के घर पहुंचे और उनकी पत्नी का इलाज कराया। जवान शहर के न्यू बहिरो का रहने वाला है।
दरअसल हुआ यह कि जवान ने एसडीपीओ को फोन कर पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। बताया कि वह छत्तीसगढ़ में पोस्टेड है और घर में पत्नी बीमार है। उसका इलाज कराना जरूरी है। इस पर एसडीपीओ ने तुरंत नवादा थानाध्यक्ष को जवान की पत्नी का इलाज कराने को कहा। इसके बाद थानाध्यक्ष एम्बुलेंस लेकर जवान के घर गये और उनकी पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया।
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मरीजों व जरूरतमंदों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होगी। वैसे लोगों के पुलिस हर तरह की मदद करने को तैयार है। बता दें कि एसपी की पहल पर पूरे जिले में जरूरतमंदों की पहचान कर राशन सहित अन्य सामग्री पहुंचायी गयी है। साथ ही मरीजों को दवा व बच्चों के लिये दुध की व्यवस्था भी की जा रही है।