Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानबीएसएफ जवान की बीमार पत्नी का पुलिस ने कराया इलाज

बीएसएफ जवान की बीमार पत्नी का पुलिस ने कराया इलाज

बहिरो निवासी छत्तीसगढ़ में पोस्टेड जवान ने डीएसपी को फोन से दी सूचना

डीएसपी की पहल पर नवादा थानाध्यक्ष खुद गये जवान के घर और कराया इलाज

आरा। लॉकडाउन में भोजपुर पुलिस का फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला। इस दौरान पुलिस ने छत्तीसगढ़ में पोस्टेड एक बीएसएफ जवान की बीमार पत्नी का इलाज कराया गया। सदर एसडीपीओ अजय कुमार की पहल पर नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार खुद जवान के घर पहुंचे और उनकी पत्नी का इलाज कराया। जवान शहर के न्यू बहिरो का रहने वाला है।

Bhojpur police
Bhojpur police

दरअसल हुआ यह कि जवान ने एसडीपीओ को फोन कर पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना दी। बताया कि वह छत्तीसगढ़ में पोस्टेड है और घर में पत्नी बीमार है। उसका इलाज कराना जरूरी है। इस पर एसडीपीओ ने तुरंत नवादा थानाध्यक्ष को जवान की पत्नी का इलाज कराने को कहा। इसके बाद थानाध्यक्ष एम्बुलेंस लेकर जवान के घर गये और उनकी पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर इलाज कराया।

सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करने वाले दुकानदारों व व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई, प्रशासन बंद करा सकती है दुकाने

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Ips sushil kumar

एसपी सुशील कुमार ने बताया कि मरीजों व जरूरतमंदों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होगी। वैसे लोगों के पुलिस हर तरह की मदद करने को तैयार है। बता दें कि एसपी की पहल पर पूरे जिले में जरूरतमंदों की पहचान कर राशन सहित अन्य सामग्री पहुंचायी गयी है। साथ ही मरीजों को दवा व बच्चों के लिये दुध की व्यवस्था भी की जा रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular