Politics of Bihar:खबरे आपकी
बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार की अग्नि परीक्षा। उसी दिन फ्लोर टेस्ट होने वाला है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी और उनसे आशीर्वाद लिया। इससे पहले बिहार के सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बारी बारी से भेंट गिया।
इन मुलाकातों के इस सिलसिले पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने बड़ा हमला किया है। कहा है कि बिहार सीएम को डर है इसलिए दिल्ली दरबार लगा रहे हैं क्योंकि 12 तारीख को बड़ा खेला होने वाला है। पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि अभी राज को राज रहने दीजिए, राज से पर्दा ना उठाइए और 12 तारीख को जो खेला होगा उसे देखिएगा। देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी भागे दौड़े प्रधानमंत्री से मिलने गए हैं। अगर उनको डर नहीं रहता तो पीएम से मिलने क्यों जाते। नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि दिल्ली में नीतीश कुमार कह रहे थे कि अब कहीं नहीं जाएंगे। आप लोग याद कीजिए कि जब हमारे साथ आए थे तब यही कहा था कि अब मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन, बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। अब वहां जाकर कह रहे हैं कि हम आपके साथ ही जिंदगी भर राजनीति करेंगे। यह नीतीश कुमार जी का डर बोल रहा है।
राजद में किसी टूट की संभावना को से इनकार करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारी पार्टी मजबूत पार्टी है कि इसमें किसी टूट की बात मत कीजिए। चाहे दूसरे को तोड़ दें लेकिन खुद कभी टूट नहीं सकते। Politics of Bihar जीडीयू में टूट का दावा करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो लोग नाराज हैं वे हमारी तरफ आ रहे हैं। हम किसी को तोड़ना नहीं चाहते। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि अब कहीं नहीं जाएंगे। दो बार इधर उधर चले गए थे। लेकिन अब पुराने साथी के पास लौट गए हैं तो शेष समय यहीं बिताएंगे।