Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में धर्म सम्मेलन और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी

शाहपुर में धर्म सम्मेलन और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी

Yagya in Shahpur: बिहार के भोजपुर में विश्व कल्याण को लेकर भागवत कथा, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया जा रहा है।

Shahpur Yagya: बिहार के भोजपुर में विश्व कल्याण को लेकर भागवत कथा, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया जा रहा है।

  • हाइलाइट्स:Shahpur Yagya
    • धर्म सम्मेलन और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे साधु-संत

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर में विश्व कल्याण को लेकर भागवत कथा, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया जा रहा है। शाहपुर नगरी शीघ्र ही आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक सद्भाव के एक अनूठे संगम का साक्षी बनने जा रही है। जिसकी तैयारी नपं के मिश्रावलिया मोड़ बालपर काफी जोर-शोर से की जा रही है। भागवत कथा, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ और अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में शाहपुर यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

BK

05 अप्रैल से शुरू होने वाले इस महायज्ञ में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा वाचक के रूप में श्री अयोध्या नाथ जी, श्री बैकुंठ नाथ जी एवं श्री आनंद बिहारी जी तथा 8 अप्रैल को श्री गिरधर शास्त्री जी का आगमन होगा। वहीं, धर्म सम्मेलन और महायज्ञ में काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित देश के अन्य कोनों से भारी संख्या में साधु संतों के साथ-साथ राज्य व केन्द्र के कई गणमान्य लोगों के अलावा सांस्कृतिक संगीत सम्मेलन में भोजपुरी के कई प्रसिद्ध लोक कलाकार के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

शाहपुर नगर पंचायत में 05 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित भागवत कथा, श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ, अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम के आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए शाहपुर यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने बताया की 05 अप्रैल से भागवत कथा की शुरुआत होंगी। 07 अप्रैल को कलश यात्रा व 11 अप्रैल को अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन और संस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का एक साथ आयोजन किया जा रहा है। वही श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति तिथि 12 अप्रैल है।

श्री सिंह ने बताया की वैष्णवता की धर्म ध्वजा को फहराने वाले भारत के विख्यात वैष्णव संत श्री विष्वकसेनाचार्य जी उर्फ श्री त्रिदंड़ी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में अखिल अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में देश के कोन-कोने से संतों का महासमागम होगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular