Saturday, November 23, 2024
No menu items!
Homeअन्यकर्तव्य पथ पर मुस्तैदी के साथ पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करें...

कर्तव्य पथ पर मुस्तैदी के साथ पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करें जवान : डीआइजी

कर्तव्य पथ पर मुस्तैदी के साथ पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत करें जवान : डीआइजी
पासिंग आउट परेड के बाद बिहार पुलिस का विधिवत हिस्सा बने प्रशिक्षु जवान
पारण परेड में 340 प्रशिक्षु जवानों ने पद व गोपनीयता की ली शपथ
शाहाबाद रेंज के डीआइजी ने पुलिस लाइन में जवानों को दिलाई शपथ
दरभंगा, समस्तीपुर जिला बल एवं कटिहार रेल के पुलिस जवानों ने किया पारण परेड
कृष्ण कुमार
आरा। पुलिस लाइन ग्राउंड सोमवार को 340 प्रशिक्षु जवानों की पारण परेड का साक्षी बना। इस अवसर पर प्रशिक्षु जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इससे पहले जवानों ने टोपी पहनी और कंधे पर बैच लगाया। इसके लिए समारोह आयोजित किया गया था। वहीं देश सेवा के लिए आतुर जवानों का परेड वह जज्बा देखने लायक था। शाहाबाद रेंज के डीआइजी क्षत्रनील सिंह द्वारा जवानों को शपथ दिलायी गयी। इससे पहले डीआईजी और एसपी संजय कुमार सिंह ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर डीआईजी ने जवानों को कर्तव्य पथ पर मुस्तैदी के साथ आगे बढ़ने, विभिन्न मुश्किलों के लिए तैयार रहने और पुलिस की बेहतर छवि प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वहीं पासिंग आउट परेड के बाद सभी 340 प्रशिक्षु जवान विधिवत बिहार पुलिस के हिस्सा बन गये। इस अवसर पर डीएम राजकुमार, एसपी संजय कुमार सिंह, प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय शर्मा, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह, एडीएम, डीटीओ, डाक अधीक्षक भोजपुर, सदर एसडीओ, पीरों एसडीओ, जगदीशपुर एसडीओ, जेल अधीक्षक, लोक अभियोजक, भोजपुर सहायक जिला अभियोजन पदाधिकारी, चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस के पदाधिकारी व कर्मी गण मौजूद रहें। इसके अलावे मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन, सार्जेंट मेजर शशि भूषण चौधरी, इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय कुमार, नगर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार, यातायात प्रभारी प्रदीप सरकार महिला थाना इंचार्ज नीतू प्रिया दरोगा ज्योति कुमारी, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री समेत सभी पदाधिकारी व जवानों के परिजन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अपने सिपाहियों के परेड देखने के लिए विशेष रूप से रेल पुलिस उपाधीक्षक बरौनी एवं पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केंद्र दरभंगा का आगमन हुआ।

एसपी ने सभी के प्रति व्यक्त किया आभार


आरा। भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ-साथ प्रशिक्षण देने वाले वाहृय एवं अन्त: अनुदेशकों की भूमिका की प्रशंसा की, साथ ही इस कार्यक्रम में शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षु जवानो के परिजनों, आम जनता एवं मीडिया कर्मियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

डीआईजी ने पद और गोपनीयता की दिलाई गई शपथ
आरा। शाहाबाद रेंज के डीआईजी क्षत्रनील सिंह ने सोमवार को पासिग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कुल 340 जवानों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने जवानों को शपथ दिलाई कि पुलिस नियमावली में जो क‌र्त्तव्य और दायित्व निर्धारित है, वह उन्हें समझा दिए गए हैं। सरकार, वरीय अफसरों और साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का विश्वास पात्र बनूंगा। ईमानदारी के साथ अपने क‌र्त्तव्यों का पालन करूंगा। बता दें की पासिंग आउट परेड में दरभंगा, समस्तीपुर समेत 3 जिलों के 340 प्रशिक्षुओं में सर्वाधिक संख्या दरभंगा जिले की है। जिसमें 192 प्रशिक्षु जवान दरभंगा जिले के हैं। पासिंग आउट परेड के बाद वे अपने-अपने जिले में लौट जाएंगे।

आठ प्लाटून में विभक्त था सिपाहियों का दल


आरा। पारण परेड का नेतृत्व दरभंगा जिला बल के सिपाही प्रिंस कुमार सिंह, द्वितीय कमांडर के रूप में समस्तीपुर जिला बल के सिपाही राजीव कुमार सिंह तथा निशान टोली का नेतृत्व दरभंगा जिला बल के सिपाही रवि रंजन तिवारी के द्वारा किया गया। परेड पर सिपाहियों का यह दल 8 प्लाटून में विभक्त था‌ प्रथम प्लाटून का नेतृत्व सिपाही विशाल कुमार, द्वितीय का सिपाही अभिषेक, तृतीय का सिपाही दीपक, चतुर्थ का आशीष कुमार, पंचम का अमन कुमार, षष्टम का अक्षय कुमार, सप्तम का तुलसी कुमार एवं आठवी प्लाटून का नेतृत्व विवेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिविसपु-2 डिहरी का बैंड पार्टी टुकड़ी भी उपस्थित थी।

डीआईजी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षु जवानों को किया पुरस्कृत


आरा। न्यू पुलिस लाइन में आयोजित पारण परेड के दौरान प्रशिक्षण के क्रम में विभिन्न मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षु सिपाही अमन कुमार शर्मा, अमित कुमार, जय प्रकाश ओझा, लक्ष्मण कुमार, नंदकिशोर राम, प्रदीप राम, विक्रम कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, उमेश कुमार, विकास कुमार, सरयू रविदास एवं प्रशिक्षु सिपाही विकलेश कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपने अभिभाषण में पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र द्वारा प्रशिक्षुओं का हौसलावर्द्वन करते हुए उन्हें अपने सेवाक्रम में आने वाले विभिन्न मुश्किलों के लिए तैयार रहने तथा कर्तव्य पथ पर मुस्तैदी से आगे बढ़ते रहने का मार्गदर्शन प्रदान किया।

पुलिस केंद्र से आठवां बैच हुआ प्रशिक्षित


आरा। पारण परेड के अवसर पर सोमवार को पुलिस केंद्र के मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया था। पुलिस केंद्र स्थित इस प्रशिक्षण केंद्र से यह आठवां बैच प्रशिक्षित हुआ। इसमें कुल 340 सिपाहियों के दल में दरभंगा जिले के 178, समस्तीपुर जिले के 120 तथा कटिहार रेल के 42 सिपाही शामिल थे। पिछले वर्ष 9 अगस्त 2021 से इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था। प्रशिक्षण काल में प्रशिक्षुओं ने वाहृय विषय जैसे पीटी, विभिन्न शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया, तो अंतः विषयों में प्रशिक्षण के रूप में इनके द्वारा आईपीसी, सीआरपीसी, लघु अधिनियम एवं बिहार पुलिस मैन्युअल इत्यादि की जानकारी प्राप्त की गई।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular