Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतबिहार में राष्ट्रपति शासन लागु हो -विनोद वर्मा

बिहार में राष्ट्रपति शासन लागु हो -विनोद वर्मा

आरा। जगदीशपुर।अधिवक्ता विनोद वर्मा ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में अपराधीयों की समानांतर सरकार चल रही है!राष्ट्रपति शासन लागु हो, नीतीश सरकार अपराधियों वो भ्रषटाचारीयों के आगे चारो खाने चित है हत्या, लूट, वल्तकार,अपहरण की घटना ने आम आदमी को भय भित कर दिया है उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने नीतीश सरकार पर तिव्र शब्दो में हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं चल रहा है बल्कि सुबे बिहार में जंगल राज कायम है। अपराधियों के खोप के आगे बिहार में पुलिस बौना बनी हुई है।

मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल
विनोद वर्मा ने दरभंगा के मासूम बच्ची ज्योति पासबान की बल्तकार के बाद की गई निर्मम हत्या की सी बी आई जांच की मांग करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में समांनति ताकतो का मनोबल बढ़ गया है आज हमारी बच्चीययों को धर से बाहर निकलना मुसकिल हो गया है।

विनोद वर्मा ने बिहार के सुशासन बाबु सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि जो बेटी पढाओ बेटी बचाव का नारा लगाते थे वे लोग ज्योति पाशवान के हत्या पर खामोश क्यों है उन्हेंने कहा कि बिहार में रोज बिटिया ऐसी घटना की शिकार बन रही है पर सुशासन बाबु को कोई फर्क नहीं पड़ता।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

विनोद वर्मा ने कहा कि रामाश्रय सिंह कुशवाहा हत्या कांड के आरोपित को सरकार बचाने में लगी है जबकी हाई कोर्ट के आदेश के वावजूद भी सरकार अपराधियों को गिरफ्तार नहीं की, जो सरकार वो अपराधी गठजोड़ की पोल खोल रही है वही उन्होंने कहा कि दिवंगत कुशवाहा की पत्नी नीतीश सरकार से न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी हुई है ।

विनोद वर्मा ने कहा कि नीतीश राज में अपराधी बेलगाम है फलस्वरूप बिहार की आम आदमी दहशत के साये में जी रहा है ।शराब बंदी पर नीतीश सरकार को धेरते हुए श्री वर्मा ने कहा कि जब नीतीश सरकार के पुलिस ही शराब की होम डिलीवरी कराने में जुटी हो तो और उस की हफ्ता वसूली का पैसा पटना तक पहुचने में पुलिस लगी हुई है। यह बात कौन नहीं जानता है फिर भी सरकार मौन है ।विनोद वर्मा ने देश के महामहिम राष्ट्रपति जी से बिहार की बिगडती हलात को देखते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागु करने की मांग की।

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular