SP Pramod Kumar Yadav : आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा इलाके में पिछले साल फरवरी में यूपी निवासी ट्रक चालक से लूटपाट में पुलिस ने सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
- हाइलाइट : SP Pramod Kumar Yadav
- डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव से बुधवार की रात पकड़े गए दोनों लुटेरे
- बड़हरा थाने के छोटकी बबुरा पुल के पास पिछले साल फरवरी में हुई थी लूट
आरा: आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा इलाके में पिछले साल फरवरी में यूपी निवासी ट्रक चालक से लूटपाट में पुलिस ने सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को बुधवार की रात डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव से पकड़ा गया है, उनमें चकिया गांव निवासी विनोगी राय के पुत्र संजय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार और कामता राय का पुत्र बिट्टू कुमार शामिल हैं।
एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पिछले साल 12 फरवरी की रात बड़हरा थाना क्षेत्र के छोटी बबुरा पुल के समीप यूपी के कुशीनगर जिले के धूरिया इमालिया गांव निवासी ट्रक चालक अफजल अंसारी से हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी। तब एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया गया था।
उस मामले में चालक के बयान पर सारण के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसके बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में बुधवार की रात चकिया गांव निवासी संजय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। टीम में बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, दारोगा मोबिन आलम और भावना राय सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
बता दें कि पिछले साल 12 मार्च की रात अब्दुल अंसारी बालू लेने ट्रक लेकर कोईलवर जा रहा था। तभी आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के छोटी बबुरा पुल के पास आठ की संख्या में अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर पैसे, मोबाइल, एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सामान लूट लिया गया था। उसके बाद अन्य ट्रक चालकों से भी लूट पाट की गयी थी।