Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाखाटू वाले श्याम बाबा की बिहिया में निकली भव्य शोभा यात्रा

खाटू वाले श्याम बाबा की बिहिया में निकली भव्य शोभा यात्रा

Khatu Shyam Baba Bihiya: देवोत्थान एकादशी के अवसर पर मनाये जाने वाले खाटू वाले श्याम बाबा के जन्मदिवस के मौके पर बिहिया में गुरूवार को भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया।

  • हाइलाइट:-
    • बाबा के जन्मदिवस के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली गयी
    • शोभायात्रा में रंग-बिरंगे झंडों से लैस भक्तों ने जमकर लगाये जयकारे

Khatu Shyam Baba Bihiya आरा/बिहिया: समस्त जगत के कल्याणकर्ता खाटू वाले श्याम बाबा के भक्तों ने देवोत्थान एकादशी के अवसर पर मनाये जाने वाले बाबा के जन्मदिवस के मौके पर बिहिया में गुरूवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बिहिया नगर स्थित पाईप लाईन से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जो कि बिहिया नगर के स्टेशन रोड, मेला रोड, राजा बाजार मेन रोड, ब्लॉक रोड, सब्जी मंडी होते हुए वापस पाईप लाईन में पहुंचकर समाप्त हुई.

इस दौरान शोभायात्रा में रंग-बिरंगे झंडों से लैस दर्जनों की संख्या में शामिल बाबा के भक्तों ने जमकर जयकारे लगाये तथा भक्तिमय संगीत पर थिरकते नजर आये. शोभायात्रा में खाटू वाले श्याम बाबा की भव्य तैलचित्र भी शामिल रही तथा दर्जनों गाड़ियां भी नजर आयी.

आयोजक श्याम परिवार से जुड़े भक्तों ने बताया कि शाम में बाबा के जन्मदिवस के मौके पर केक काटा जाएगा और पूजा के पश्चात भोग लगाने के बाद भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में रमेश कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, डब्लू कुमार, बबलू कुमार, संजीत यादव, विमलेश यादव, ज्योति सिंह, शिवजी यादव, नप उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता समेत दर्जनों भक्त शामिल रहे.

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular