Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा और जगदीशपुर रजिस्ट्री कार्यालय में अब सर्वर डाउन से मिलेगी मुक्ति

आरा और जगदीशपुर रजिस्ट्री कार्यालय में अब सर्वर डाउन से मिलेगी मुक्ति

आरा व जगदीशपुर रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

Property Registry in Arrah and Jagdishpur: आरा व जगदीशपुर रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

  • हाइलाइट : Property Registry in Arrah and Jagdishpur
    • नए सॉफ्टवेयर से निर्बाध रूप से होगी जमीन की रजिस्ट्री
    • पीरो में नए सॉफ्टवेयर पहले से ही चल रहा काम है काम

आरा/जगदीशपुर: रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। जिले के आरा और जगदीशपुर में रजिस्ट्री कार्यालय में भी नए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू हो जाएगा। जबकि पीरो रजिस्ट्री कार्यालय में पहले से ही नए सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है।

Bharat sir
Bharat sir

जिले के तीनों रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर के लागू हो जाने से अब जमीन की रजिस्ट्री कराने में सर्वर डाउन की समस्या बाधा नहीं बनेगी। इससे लोगों व अधिकारियों से कर्मियों तक को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही निर्बाध रूप से जमीन की रजिस्ट्री का कार्य होगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सर्वर डाउन के कारण जमीन की रजिस्ट्री में विलंब और बिना रजिस्ट्री घर लौट जाने की बात बीते दिनों की सिर्फ याद बनकर रह जाएगी। इसे ले विभाग की ओर से सभी रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है। पहले स्कोर सॉफ्टवेयर पर होता था काम वर्तमान में दस्तावेजों के निबंधन संबंधित कार्य का निष्पादन स्कोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा था।

नया सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पूर्णतः कार्य के लिए तैयार कर लिया गया है। इस पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले राज्य के 16 निबंधन कार्यालयों में पूर्ण रूप से इसे लागू कर दिया गया है। ई- निबंधन सॉफ्टवेयर को संचालित करने के लिए एमबीपीएस का इंटरनेट सर्विस प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में तकनीकी सहयोग टेरेसी टेक्नोलॉजी दे रहा है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular