Property Registry in Arrah and Jagdishpur: आरा व जगदीशपुर रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।
- हाइलाइट : Property Registry in Arrah and Jagdishpur
- नए सॉफ्टवेयर से निर्बाध रूप से होगी जमीन की रजिस्ट्री
- पीरो में नए सॉफ्टवेयर पहले से ही चल रहा काम है काम
आरा/जगदीशपुर: रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। जिले के आरा और जगदीशपुर में रजिस्ट्री कार्यालय में भी नए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू हो जाएगा। जबकि पीरो रजिस्ट्री कार्यालय में पहले से ही नए सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है।
जिले के तीनों रजिस्ट्री कार्यालय में नए सॉफ्टवेयर के लागू हो जाने से अब जमीन की रजिस्ट्री कराने में सर्वर डाउन की समस्या बाधा नहीं बनेगी। इससे लोगों व अधिकारियों से कर्मियों तक को परेशानी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही निर्बाध रूप से जमीन की रजिस्ट्री का कार्य होगा।
सर्वर डाउन के कारण जमीन की रजिस्ट्री में विलंब और बिना रजिस्ट्री घर लौट जाने की बात बीते दिनों की सिर्फ याद बनकर रह जाएगी। इसे ले विभाग की ओर से सभी रजिस्ट्रार एवं सब रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है। पहले स्कोर सॉफ्टवेयर पर होता था काम वर्तमान में दस्तावेजों के निबंधन संबंधित कार्य का निष्पादन स्कोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा था।
नया सॉफ्टवेयर ई- निबंधन पूर्णतः कार्य के लिए तैयार कर लिया गया है। इस पर सोमवार से काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले राज्य के 16 निबंधन कार्यालयों में पूर्ण रूप से इसे लागू कर दिया गया है। ई- निबंधन सॉफ्टवेयर को संचालित करने के लिए एमबीपीएस का इंटरनेट सर्विस प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में तकनीकी सहयोग टेरेसी टेक्नोलॉजी दे रहा है।