गलवान के बलवानः
कौरा मठिया से ज्ञानपुरा तक जाने वाली पथ के नामाकरण के संबंध में भेजा गया प्रस्ताव
आरा। भारत-चीन लद्दाख बार्डर पर 16वीं बिहार यूनिट के सिपाही चंदन कुमार 16 जून को गलवान घाटी में शहीद हो गये थे। शहीद चन्दन कुमार के परिवार के लोगों तथा ज्ञानपुरा ग्राम के ग्रामीण जनता के द्वारा प्राप्त आवेदन एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर के अनुशंसा पर जगदीशपुर प्रखंड के कौरा मठिया से ज्ञानपुरा गांव तक जाने वाली पथ का नामाकरण शहीद चन्दन कुमार के नाम पर करने का प्रस्ताव सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार पटना को भेजा गया है।




