Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतजन-संवाद वर्चुअल रैली से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा-सूर्यभान सिंह

जन-संवाद वर्चुअल रैली से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा-सूर्यभान सिंह

जन-संवाद वर्चुअल रैली को काफी उत्साह के साथ सुना गया

सूर्यभान सिंह के सहयोग से बड़हरा विधानसभा के महकमपुर, भोपतपुर, जलपुरा समेत 30 से ज्यादा गांव में एलईडी की व्यवस्था कर सुना गया संवाद

हीरा ओझा ने कहा सरकार व अमीरों ने कछुआ कवच धारण कर गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया

आरा (मो. वसीम)। बड़हरा विधानसभा में सूर्यभान सिंह के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार की जनता के साथ जन-संवाद वर्चुअल रैली को काफी उत्साह के साथ सुना गया।

इस दौरान सूर्यभान सिंह के सहयोग से बड़हरा विधानसभा के महकमपुर, भोपतपुर, जलपुरा, सुंदरपुर, किशनपुरा, बबुरा, गीधा, पीपरा, बीरमपुर, कायमनगर, देवरिया, मथुरापुर, मानिकपुर, राजापुर, मटियारा, फुहां, बिंदगांवा, सेमरिया, मटुकपुर, जोरवरपुर, भेड़िया, खजूरिया, बरजा, शुक्लपुरा, बाधीपाकड़, दरियापुर इत्यादि 30 से ज्यादा गांव में एलईडी टीवी की व्यवस्था करके हर गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों को उपस्थित करवा कर अमित शाह के जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Republic Day
Republic Day

कोईलवर थाना क्षेत्र के बिन्दगावां के सेमरा छठ घाट पर सोमवार की शाम घटी घटना

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस दौरान भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह, चंद्रभान सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, मुकेश गुप्ता, रमाकांत सिंह, मकई, सरोज मिश्रा, लाल बिहारी सिंह, अंजनी दुबे, अजीत गुप्ता, नंद गोपाल जी, अमन पांडेय, सुरेश तिवारी, नकुल शुक्ला, संतोष शुक्ला, नितेश सिंह, लवकुश सिंह, प्रयाग तिवारी, सत्येंद्र तिवारी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

People-watching-virtual-rally-live.jpg
गांव में सुना गया संवाद

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

हत्या के पीछे वर्चस्व की भी चर्चा, एक कुख्यात का भी आ रहा नाम=पढिए पुरी खबर विस्तार से…

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular