Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर के गड़हनी व बड़हरा में आज तेजस्वी व सहनी समेत दीपंकर...

भोजपुर के गड़हनी व बड़हरा में आज तेजस्वी व सहनी समेत दीपंकर की सभा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बड़हरा व गड़हनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

India Alliance leaders – Bhojpur: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बड़हरा व गड़हनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

  • हाइलाइट :- India Alliance leaders – Bhojpur
    • बड़हरा के बभंगगंवा स्थित संत समेश्वर दास विद्यालय के खेल मैदान में सभा
    • गड़हनी के पशु मेला मैदान में चुनावी सभा तैयारी पूरी की जा रही है

भोजपुर: आरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद व अगिआंव विधानसभा उप चुनाव को लेकर आज गुरुवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बड़हरा व गड़हनी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

BK

चुनावी सभा को लेकर बड़हरा के बभंगगंवा स्थित संत समेश्वर दास विद्यालय के खेल मैदान और गड़हनी के पशु मेला मैदान में तैयारी पूरी की जा रही है। भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों सुदामा प्रसाद और शिवप्रकाश रंजन के साथ राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, वीआईपी, भाकपा, माकपा और आप पार्टियों के शीर्ष नेता भी सभा में मौजूद रहेंगे। क्षेत्र के लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की गई है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular