Monday, January 27, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया महथिन मंदिर के समीप नॉन स्टॉप ट्रेन से दो युवकों की...

बिहिया महथिन मंदिर के समीप नॉन स्टॉप ट्रेन से दो युवकों की मौत

पटना-पीडीडीयू रेलखंड के भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी।

Railway line near Bihiya Mahthin temple : पटना-पीडीडीयू रेलखंड के भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow
  • हाइलाइट : Railway line near Bihiya Mahthin temple
    • नॉन स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत
    • मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है
    • महथिन मंदिर के समीप देर शाम हुई घटना

आरा/बिहिया: पटना-पीडीडीयू रेलखंड के भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। हादसे में मृत युवकों में से एक की उम्र लगभग 27 वर्ष और दूसरे की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है। घटना दानापुर-उधना एक्सप्रेस से घटित होना बताया जा रहा है।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम महथिन मंदिर के समीप थोड़ी-सी दूरी पर दोनों ही युवकों की कटकर मौत हो गयी। घटना को लेकर अप से गुजरने वाली 15126 अप पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया के अप आउटर सिग्नल पर लगभग 20 मिनटों तक खड़ी रही।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटनास्थल पर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस के पहुचने के बाद शव को रेल ट्रैक से हटाया गया, तब जाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई। आरपीएफ आरा की इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। दोनों हीं शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया है तथा युवकों की शिनाख्त में रेल पुलिस जुटी हुई है।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular