Rajesh Rai – Finance worker: आयर थाना क्षेत्र के काजीडीह गांव स्थित कटेयां लाइन नहर से शनिवार की दोपहर बरामद हुआ शव
- हाइलाइट्स: Rajesh Rai – Finance worker
- परिजन ने हत्या कर शव फेकें जाने की जताई आशंका
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
Rajesh Rai – Finance worker आरा: भोजपुर में चार दिन पूर्व घर से निकले फाइनेंस कर्मी का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव-पसौर मार्ग पर काजीडीह गांव स्थित कटेयां लाइन नहर से शनिवार की दोपहर बरामद हुआ। मृतक के आंख के ऊपर भौं के पास खून बहता हुआ जख्म एवं नाक से खून बहता हुआ पाया गया है। इसके अलावे पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी उसके पॉकेट से बरामद की। परिजन द्वारा फाइनेंस कर्मी की हत्या कर शव को नहर में फेक जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी श्री सर्वजीत राय के 44 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय है। वह चोलामंडल फाइनेंस कंपनी के आरा ब्रांच में करीब चार वर्षों से काम करते थे। इधर, मृतक के छोटे भाई मुरली राय ने बताया कि वह 28 जनवरी को बाइक द्वारा आरा शहर स्थित चोलामंडल फाइनेंस ऑफिस आने के लिए निकले थे। 28 की शाम करीब पांच बजे तक उनका मोबाइल ऑन था। उसके बाद बंद हो गया था। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की थी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।
इसके बाद परिजनों ने लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था। तत्पश्चात् परिजन एवं पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच शनिवार की दोपहर आयर थाना क्षेत्र के काजीडीह गांव स्थित कटिया लाइन नहर से उनका शव बरामद हुआ। सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई मुरली राय ने उनकी हत्या कर शव को नहर में फेक जाने की आशंका जताई है। इसके अलावा उन्होंने अपने भाई के किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। उधर, 28 जनवरी को फाइनेंस कर्मी बकाए किश्ती के पैसे का तगदा करने जगदीशपुर गए थे। वहां से उन्होंने जीपीएस फोटो खींचकर अपने चोलामंडल फाइनेंस कंपनी के आरा ऑफिस में भी भेजा था। जिसको लेकर 29 जनवरी को उनकी पत्नी कामना राय के द्वारा जगदीशपुर थाना में उनके लापता होने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दर्ज प्राथमिकी में उनकी पत्नी कामना देवी द्वारा बताया गया था कि वह आरा शहर स्थित चोलामंडल फाइनेंस कंपनी में काम करते है। मंगलवार को समय करीब छह बजे के आसपास से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था और वह घर भी नहीं पहुंचे। काफी प्रयास के बाद उन्हें पता चला था कि शाम करीब चार बजे वह इसाढ़ी बाजार में राज नारायण के साथ मोटरसाइकिल से निकले थे।
बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में मां शिवकुमारी देवी,पत्नी कामना राय व एक पुत्र आयुष राय एवं एक पुत्री रितिका राय है। घटना के बाद मृतक घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां शिवकुमारी देवी, पत्नी कामना राय एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।