Sunday, November 16, 2025
No menu items!
HomeBiharAraअनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक...

अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत

Rajesh Yadav Daulatpur : मृतक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पारस यादव का 39 वर्षीय पुत्र राजेश यादव है। वह ट्रक चालक था।

  • हाइलाइट: Rajesh Yadav Daulatpur
    • बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर पावर ग्रिड के समीप शनिवार की अगले सुबह घटी घटना
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

आरा,बिहार। औरंगाबाद जिला के एनएच-19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर पावर ग्रिड के समीप शनिवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

जानकारी के अनुसार मृतक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी पारस यादव का 39 वर्षीय पुत्र राजेश यादव है। वह ट्रक चालक था। इधर, मृतक के भतीजे अक्षय कुमार ने बताया कि वह 15 दिन पूर्व घर से ट्रक चलाने के लिए निकले थे और ट्रक लेकर कहीं जा रहे थे। जाने के क्रम में जब वह औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर पावर ग्रिड के पास पहुंचे। तभी उनकी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी तरफ में पीछे से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद ट्रक मालिक अशोक यादव द्वारा फोन कर इसकी सूचना परिजन को दी और औरंगाबाद सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस पर लाद कर उसे सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मृत अवस्था में पड़ा है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी को दी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

वहीं दूसरी तरफ मृतक के भतीजे अक्षय कुमार ने वारुण थाना पुलिस एवं ट्रक मालिक के लापरवाही के कारण अपने चाचा की मौत की बात कही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व पांच बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां कलावती देवी,पत्नी संगीता देवी व दो पुत्री सोनाली, रागिनी एवं एक पुत्र सत्यम है। घटना के बाद मृतक की मां कलावती देवी, पत्नी संगीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ख़बरे आपकी
ख़बरे आपकी
Khabreapki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular