Saturday, April 26, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभारत-पाकिस्तान सीमा: रण ऑफ कच्छ में फौजी भाईयों को भेजी जाएगी राखी

भारत-पाकिस्तान सीमा: रण ऑफ कच्छ में फौजी भाईयों को भेजी जाएगी राखी

आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित 'शांति स्मृति' संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में सोमवार को राखी प्रर्दशनी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

Rakhi exhibition: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में सोमवार को राखी प्रर्दशनी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।

  • हाइलाइट :Rakhi exhibition
    • संभावना स्कूल में राखी प्रर्दशनी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
    • चार दिवसीय कार्यशाला में बच्चों द्वारा निर्मित राखी की लगाई गई प्रदर्शनी
    • विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चो ने लिया था भाग
    • संभावना आवासीय उवि के जुबली हॉल के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

खबरे आपकी: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में सोमवार को राखी प्रर्दशनी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत, विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के जिलाध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह, अवधेश पाण्डेय एवं राम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मंच संचालन शिक्षक अरविंद ओझा एवं‌ धन्यवाद ज्ञापन कला शिक्षक संजीव सिन्हा ने की।

पढ़ें : संभावना स्कूल में चार दिवसीय राखी मेकिंग कार्यशाला का शुभारंभ

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

राखी मेकिंग कार्यशाला में वर्ग 6 से लेकर 12वीं तक के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत ने कहा कि राखी प्रर्दशनी (Rakhi exhibition) अद्वितीय है। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी छिपी प्रतिभा को उकेरा है। राखी मेकिंग कार्यशाला का जो उद्वेश्य है। वह काफी सुन्दर व भावनात्मक है। सरहद पर तैनात फौजी भाईयों को राखी भेज कर विद्यालय के बच्चों ने मिशाल कायम किया है। फौजी भाई विषम परिस्थितियों में हमारी रक्षा करते है। बच्चो को सफलता का गुर सिखाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि स्कूल शिक्षा के बाद आपको लाइफ की प्रतियोगिता का जंग जीतना है। अभी से लक्ष्य का निर्धारण करे। आप बैंकिग, शिक्षण, वन, कृषि, खेल व अन्य क्षेत्र में आप मेहनत कर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। पुराने समय में इंटरनेट नही था। आज नेट का युग है‌। जिस विषय में आपकी रुचि हो। उसी का चयन करें। मेहनत करें और धैर्य रखे। निश्चित रुप से आपको सफलता मिलेगी। असफलता ही सफलता की सीढी है।

मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पहले रक्षा बंधन पर फौजी भाईयो को राखी काफी दिनो के बाद मिलता है। पहले के मुकाबले आज का दौर बदल गया। अब बहुत जल्द ही राखी मिल जाती है। फौजी भाईयो को राखी भेजना गर्व की बात है। इसके लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद। प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि चार दिवसीय राखी मेंकिंग कार्यशाला में 1120 राखियो का निर्माण हुआ। जिसमें कला शिक्षक बिष्णु शंकर एवं संजीव सिन्हा ने काफी मेहनत किया। पिछले डेढ दशक से यह कार्यशाला आयोजित हो रहा है। विद्यालय परिसर में ही बच्चों द्वारा निर्मित राखियो की प्रर्दशनी लगाई गई। संभावना का उद्वेश्य है कि यहां के बच्चे कार्यकुशल हो। संभावना स्कूल इस बार 15 अगस्त को अपना 28 वां बर्षगांठ मना रहा है। इस विद्यालय ने अब तक अनेको आईएएस, आईपीएस, आईआईटीयन, इंजीनियर और डाक्टर दिए हैं। सैकड़ों फौजी जवानों को तैयार किया है।

स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि प्रत्येक पर्व-त्योहार किसी न किसी रिश्ते से जुडा होता है। हमारे देश की सरहद पर वैसे फौजी भाई भी तैनात होते है, जो विषम परिस्थितियों में वतन के साथ-साथ हमारी रक्षा करते है। हम बहनें भी फौजी भाईयों को राखी भेज कर अपनी भावना को प्रर्दशित करती है। पिछली बार स्कूल के बच्चो द्वारा बनाई गई राखी को भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी भेजा गया था। इस बार कार्यशाला में बच्चो द्वारा निर्मित राखी भारत-पाकिस्तान सीमा पर रण आॕफ कच्छ में भेजा जाएगा। इस मौके पर राम कुमार सिंह एवं अवधेश पांडेय ने भी अपना-अपना वक्तव्य दिया।

Rakhi exhibition कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को विद्यालय के निदेशक द्वारा प्रतीक चिन्ह लेकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य अतिथियों को प्राचार्या एवं निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से पौधा देकर स्वागत किया गया। प्रदर्शनी का स्वावलोकन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत व अन्य अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट राखी निर्माण करने वाले बच्चों को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले बच्चों में जिया सिंह, अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, जानवी, शैहेला जबी, आराध्या कुमारी, सौम्या ओझा, स्वस्तिका, कृष्ण कुमार, मुस्कान राज, प्रीति सिंह, अभिनीत सिंह हैं। वही राखी पर आधारित कविता में लिखने वाले बच्चों में आन्या, कृष्ण कुमार एवं आराध्या को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत गीत प्रस्तुत करने वालों में आन्न्या केसरी, अर्पिता केसरी, सौम्या सिंह, सारिका सिंह, रिद्धि शांडिल्य, आकांक्षा कुमारी, रिया, सुप्रिया यादव, मनीषा यादव, तान्या सिंह, श्रद्धा, प्रियांशी सिंह, वेदिका सिंह, अनुष्का सिंह एवं जया कुमारी रही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular