Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeधर्मबिहिया में रामनवमी की भव्य तैयारी: थाने में हुई शांति समिति की...

बिहिया में रामनवमी की भव्य तैयारी: थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Ram Navami preparations in Bihiya: रामनवमी जुलूस की सफलता को लेकर निकाला बाईक जुलूस

बिहार/आरा/बिहिया(जितेंद्र कुमार) नगर पंचायत बिहिया में आगामी 10 अप्रैल को निकाले जाने वाले रामनवमी जुलूस की सफलता को लेकर जुलूस समिति से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाईक जुलूस निकाला. बाईक जुलूस नगर के विभिन्न सड़कों का भ्रमण करते हुए कई गांवों में भी गया जहां लोगों से रामनवमी जुलूस में शामिल होने की अपील की गयी. इस दौरान बाईक सवार युवक जय श्रीराम के जोरदार नारे लगाते रहे. मालूम हो कि नगर में निकाले जाने वाले जुलूस को भव्य व आकर्षक बनाने को लेकर समिति से जुड़े कार्यकर्ता रोजाना अलग-अलग जगहों पर बैठकें आयोजित कर रहे हैं तथा लोगों से जुलूस में जुड़ने व भव्यता को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

23
23

Ram Navami preparations in Bihiya: रामनवमी जुलूस को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Ram Navami preparations in Bihiya

बिहिया.खबरे आपकी  नगर पंचायत बिहिया में आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर शनिवार को थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नप मुख्य पार्षद बीरेन्द्र सिंह, प्रभारी बीडीओ अभिलाषा पाठक, राजस्व पदाधिकारी निशा यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग व समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे. बैठक में रामनवमी जुलूस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान रामनवमी जुलूस के मार्ग पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जुलूस में शामिल सदस्य कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो.

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!