Ramgarhia – आरा शहर के रामगढ़िया मोहल्ले में किया गया भव्य स्वागत
एनडीए प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो करने आरा आए थे डिप्टी सीएम
आरा शहर के रामगढ़िया (Ramgarhia) में शुक्रवार को भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एवं एमएलसी सम्राट चौधरी का स्वागत किया। स्वागत से डिप्टी सीएम एवं एमएलसी काफी गदगद दिखे।
सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज एनडीए के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आरा (Ramgarhia) पहूंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर में रोड शो किया। स्वागत समारोह में भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के अलावे प्रिंस सिंह, सोनू कुमार, राजू सिंह, पिंटू कुमार, दारोगा कुमार, अश्वनी कुमार, नीतीश कुमार, आलोक अंजन, आजाद श्रीवास्तव समेत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Ramgarhia – Deputy CM Sushil Modi welcomed in Ara
भोजपुर जिले के ख्वासपुर ओपी पुलिस की टीम ने दस लाख रूपए नकदी बरामद किया
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला
लड़के का जन्मदिन मनाने मायके जा रही पंचायत समिति सदस्या की आरा सड़क हादसे में मौत