Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसाफ चरित्र एवं वफादार मुखिया प्रत्याशी को चुने: रेखा पंडित

साफ चरित्र एवं वफादार मुखिया प्रत्याशी को चुने: रेखा पंडित

Rekha Pandit Mukhiya मीडिया से खास बातचीत के दौरान बोली मुखिया प्रत्याशी

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पूर्वी गुंडी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रेखा पंडित ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि पंचायत का विकास एवं महिलाओं का मान-सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत में जो भी छूटे हुए कार्य हैं। उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होनें पंचायत के लोगों से कि अपील के ऐसे उम्मीदवार को चुने जिसका चरित्र साफ हो, ईमानदार हो, लोगों के लिए हमेशा वफादार हो और सभी कार्य को सही तरीके से करता हो।

Rekha Pandit Mukhiya रेखा पंडित ने इसके पहले पूर्वी गुंडी के शिवपुर वार्ड नंबर एक एवं दो तथा अउदन राय के टोला वार्ड नंबर-4 में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगो मुलाकात एवं बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और जीतने के बाद उन समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रेखा पंडित के पति आनंद गोपाल पंडित भी मौजूद रहे।

पढ़ें: भोजपुर में आठ साल के दौरान मारे गये चार मुखिया, तीन बने गोलियों के शिकार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular