Monday, April 14, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur News12 अप्रैल को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, शाहपुर में दिखेगा संतों का...

12 अप्रैल को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन, शाहपुर में दिखेगा संतों का संगम

Religious conference in Shahpur: अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के दौरान शाहपुर को वैश्विक संवाद का केंद्र बनते देखना यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

Religious conference in Shahpur: अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के दौरान शाहपुर को वैश्विक संवाद का केंद्र बनते देखना यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

  • हाइलाइट्स: Religious conference in Shahpur
    • अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का साक्षी बनेगा शाहपुर
    • 11 अप्रैल की जगह अब 12 अप्रैल को होगा धर्म सम्मेलन
    • शाहपुर में दिखेगा सैकड़ों संत व धर्माचार्यो का संगम

आरा/शाहपुर: आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर संतों की पावन भूमि शाहपुर को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। महायज्ञ के साथ इस सम्मेलन का आयोजन शाहपुर के लिए एक दोहरी उपलब्धि होगी। धर्म सम्मेलन के दौरान शाहपुर को वैश्विक संवाद का केंद्र बनते देखना यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

Bharat sir
Bharat sir

पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के निर्देशानुसार, 11 अप्रैल की जगह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति तिथि 12 अप्रैल को ही अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में संतों का संगम देखने को मिलेगा। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से संत व धर्माचार्य पहुंचेंगे जो वैष्णव धर्म का मानव जीवन में महत्व पर चर्चा के साथ ही वैष्णव संप्रदाय के व्यापक दृष्टिकोण पर अपना विचार रखेंगे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने कहा की पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सनिध्य में आगामी 12 अप्रैल को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के दौरान देश के कोने कोने से सैकड़ों संत व धर्माचार्य धर्म सम्मेलन मंच की शोभा बढ़ाएंगे। बताया की धर्म सम्मेलन दिन के दो बजे से शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular