Religious conference in Shahpur: अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के दौरान शाहपुर को वैश्विक संवाद का केंद्र बनते देखना यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
- हाइलाइट्स: Religious conference in Shahpur
- अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का साक्षी बनेगा शाहपुर
- 11 अप्रैल की जगह अब 12 अप्रैल को होगा धर्म सम्मेलन
- शाहपुर में दिखेगा सैकड़ों संत व धर्माचार्यो का संगम
आरा/शाहपुर: आगामी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर संतों की पावन भूमि शाहपुर को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। महायज्ञ के साथ इस सम्मेलन का आयोजन शाहपुर के लिए एक दोहरी उपलब्धि होगी। धर्म सम्मेलन के दौरान शाहपुर को वैश्विक संवाद का केंद्र बनते देखना यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के निर्देशानुसार, 11 अप्रैल की जगह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पूर्णाहुति तिथि 12 अप्रैल को ही अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन में संतों का संगम देखने को मिलेगा। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से संत व धर्माचार्य पहुंचेंगे जो वैष्णव धर्म का मानव जीवन में महत्व पर चर्चा के साथ ही वैष्णव संप्रदाय के व्यापक दृष्टिकोण पर अपना विचार रखेंगे।
यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिजय कुमार सिंह ने कहा की पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सनिध्य में आगामी 12 अप्रैल को अखिल अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन के दौरान देश के कोने कोने से सैकड़ों संत व धर्माचार्य धर्म सम्मेलन मंच की शोभा बढ़ाएंगे। बताया की धर्म सम्मेलन दिन के दो बजे से शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा।