Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsकोरोना पॉजिटिव के कंटेक्ट में आये मीडिया कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना पॉजिटिव के कंटेक्ट में आये मीडिया कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव

खतरा अभी टला नहीं, सतर्क रहें, बरतें सावधानी

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व मास्क पहनकर ही घर से निकलें बाहर

भोजपुर में फिलहाल प्रचंड रूप में कोरोना, बच कर रहें

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

आरा (मो. वसीम)। भोजपुर के मीडिया कर्मियों के लिये राहत भरी खबर। कोरोना पॉजिटिव के कंटेक्ट में आने वाले मीडिया कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। जिले में कोरोना फिलहाल प्रचंड रूप में है। इससे हरहाल मे बच कर रहना होगा। इसके लिये तमाम सावधानियां बरतनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा व मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलना मतलब खतरा मोल लेना है।

बिना मास्क के पहुंच रहे लोग- सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी रही धज्जियां

बता दें कि कुछ पुलिस अफसरों व शहीद के गांव कोरोना आये मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद भोजपुर के मीडिया जगत में भी खलबली मच गयी थी। उसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक चर्चित पत्रकारों ने भी अपनी जांच करायी। हालांकि अच्छी बात यह रही कि अबतक मीडिया कर्मी सुरक्षित हैं।

कोरोना पॉजिटिव के कंटेक्ट में आये मीडिया कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular