Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़पत्रकार पुष्कर पांडेय को पितृ शोक, संवेदना का लगा तांता

पत्रकार पुष्कर पांडेय को पितृ शोक, संवेदना का लगा तांता

Shri Niwas Pandey: आरा शहर के ज्वाला फ्लैट निवासी पत्रकार पुष्कर पांडेय उर्फ सर्वेश के पिता रिटायर प्रोफेसर श्री निवास पांडेय का सोमवार को असमायिक निधन हो गया। वे करीब 83 वर्ष के थे। स्व. पांडेय आरा के हर प्रसाद दास जैन कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष के पद से रिटायर हुए थे। वे कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक के रुप में भी कार्य कर चुके थे।

दिवंगत श्रीनिवास पांडेय (Shri Niwas Pandey) मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत मोरौना गांव के निवासी थे। पिछले पांच दशक से वें शहर के ज्वाला फ्लैट में रहते थे। वे अपने पीछे दो पुत्र पुष्कर पांडेय, अमृतांशु एवं एक पुत्री किरणमयी उर्फ बबीता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके शव का अंतिम संस्कार बक्सर के गंगा नदी घाट पर हुआ। उनके निधन पर जिले के कई लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।

संवेदना व्यक्त करने वालों में पत्रकार कंचन किशोर, भीम सिंह भवेश, मिथलेश कुमार, कृष्ण कुमार, प्रशांत कुमार बंटी, दीपक सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, विशाल कुमार, प्रशांत रंजन, सोनू सिंह, विजय पांडेय, डीआईयू इंचार्ज शंभू भगत, व्यवसायी उमेश बेरिया, अमित केसरी, संदीप राय, विकास कुमार राय उर्फ लूलून राय, नीलेश्वर उपाध्याय, अमित कुमार बंटी, सुशील टाइगर, रमेश कुमार पांडेय उर्फ मंटू पांडेय, डायमंड सिंह समेत अन्य लोग थे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular