Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएसडीएम व एसडीपीओ ने शाहपुर के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक...

एसडीएम व एसडीपीओ ने शाहपुर के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश

बैठक में एसडीओ और एसडीपीओ ने सभी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी दी

Shahpur sector officials: भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

  • हाइलाइट :- Shahpur sector officials
    • मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की न्यनूतम भौतिक सुविधाएं दुरुस्त कर लेने का निर्देश
    • इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर से जुड़े शाहपुर क्षेत्र के नाका व चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दोनों पदाधिकारियों ने अब तक तैयारियों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की न्यनूतम भौतिक सुविधाएं दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया है। साथ ही चुकि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर से जुड़ा हुआ है, अतः उस क्षेत्र में नाका एवं चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में एसडीओ ने सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, पेयजल,रोशनी और रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय की सुविधा नहीं है, वहां जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सभी बूथ पर भ्रमण कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं से मिल कर वोट के महत्व को समझाने और वोट के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बैठक में एसडीओ और एसडीपीओ ने सभी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी दी। सभी सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी को ईवीएम से मतदान करने का तौर-तरीके बताये गये और मशीन खराब होने पर ठीक करने की पूरी जानकारी दी गई।

मौके पर शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार, बिहिया बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, शाहपुर अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, विजय कुमार सिंह, भरत यादव सहित कई थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular