Monday, December 30, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर जिला के वांछित उमाशंकर मिश्रा पर पचास हजार का इनाम घोषित

भोजपुर जिला के वांछित उमाशंकर मिश्रा पर पचास हजार का इनाम घोषित

Wanted Umashankar Mishra of Bhojpur: चर्चित भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या में वांछित उमाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी हेतु पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। हत्याकांड के फरार अभियुक्त उमाशंकर मिश्रा पे० श्रीधर मिश्रा ग्राम – सोनवर्षा, थाना- शाहपुर(करनामेपुर ओ० पी०) जिला –भोजपुर का निवासी है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है |

बता दें की अपने पिता के श्राद्धकर्म को लेकर जेल से एक महीने के लिए पेरोल पर छूटकर सितंबर 2022 में घर आया उमाशंकर मिश्रा फिर वापस जेल नहीं लौटा। इस पर कोर्ट से कुर्की का वारंट जारी हो गया। नौ नवंबर 2022 को पुलिस ने सोनवर्षा स्थित वांछित के घर पर कुर्की-जब्ती की थी।

इसी दौरान 8 मई 2023 की रात पुलिस ने इसके (Wanted Umashankar Mishra of Bhojpur) करीबियों के घरों पर छापेमारी कर एक रायफल एक बंदूक एवं करीब 70 गोली बरामद की थीं। इस मामले में उमाशंकर मिश्रा एवं उसके दो पुत्रों समेत छह को नामजद किया गया था। इसके बावजूद पुलिस के हाथ वांछित तक नहीं पहुँच सका है । वही वांछित उमाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular