RJD National Executive meeting: राजद राष्ट्रीय परिषद की बैठक 11 अक्टूबर को दिल्ली मे प्रस्तावित
खबरे आपकी बिहार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिये नेता मौजूद हैं। राष्ट्रीय जनता दल में सांगठनिक बदलाव चुनाव प्रक्रिया के माध्यम करने हेतु निर्वाचन पदाधिकारियों का चयन सहित अन्य प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी सुपुत्री मीसा भारती के साथ दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बैठक में अपने समर्थकों के साथ मौजूद है । समर्थकों की चाहत है की उनके नेता की कद और ताक़त सांगठनिक चुनावों के जरिये बढ़े। इसी कड़ी में पहले कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का कयास लगा चुके है लेकिन लालूजी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद तेजस्वी को सौंप देने का कोई संकेत नहीं मिला हैं।
RJD National Executive meeting: राजद में प्रत्येक तीन वर्ष पर सांगठनिक चुनाव
वर्तमान में लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जगदानंद सिंह बिहार प्रदेश के अध्यक्ष हैं। इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। विदित रहें की राजद में प्रत्येक तीन वर्ष पर सांगठनिक चुनाव होते है, राष्ट्रीय कार्यकारणी के बैठक के साथ ही सदस्य्ता अभियान की शुरुआत और संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और निर्धारित तिथि के अनुसार पंचायत अध्यक्ष से लेकर सभी प्रमुख पदों का निर्वाचन कराया जायेगा।