Saturday, January 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर प्रखंड के सूहीया में आयोजित हुई राजद की नुक्कड़ सभा

शाहपुर प्रखंड के सूहीया में आयोजित हुई राजद की नुक्कड़ सभा

शाहपुर प्रखंड के सूहीया में आयोजित नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के प्रति असंतोष व्यक्त किया।

RJD Meeting in Suhiya : शाहपुर प्रखंड के सूहीया में आयोजित नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के प्रति असंतोष व्यक्त किया।

  • हाइलाइट : RJD Meeting in Suhiya
    • मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं: राजा पांडेय
    • सदन को है अब मदन की आवश्यकता: शिव कुमार

आरा/शाहपुर: बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर विधानसभा के सूहीया राजा बाजार के समीप सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं ने भावी राजद उम्मीदवार मदन यादव के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता राजा पांडेय ने एवं संचालन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह ने किया। नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के प्रति असंतोष व्यक्त किया।

Republic Day
Republic Day

इस कार्यक्रम में, वर्तमान राजद विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के प्रति गंभीर आरोप लगाए गए। राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लगातार दो टर्म से विधायक राहुल तिवारी ने लालूवादी, तेजस्वी भक्त कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान तो छोड़िये तरजीह तक नहीं देते और पार्टी के संगठनात्मक ढ़ाचे को ध्वस्त कर दिया है। इससे राजद कार्यकर्ताओं के बीच गहरी असंतोष की लहर है। इस नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक राहुल तिवारी के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

राजद के वरीय नेता राजा पांडेय ने कहा की क्षेत्र के सम्मानित नेता पंडित रामानंद तिवारी एवं बाबा शिवानंद तिवारी की उपलब्धियों का लाभ लेकर चुनाव जीतने वाले राहुल तिवारी ने पुराने कार्यकर्ताओं को “मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं” की तहत हर्ट किया। विधायक गाड़ी में बैठकर मोबाइल देखते हुए सामने से निकल जाते है लेकिन कार्यकर्ताओं की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझते है। वही विधायक के खिलाफ लालूजी और तेजस्वी जी से शिकायत करनेवाले कार्यकर्ताओं को बलात् केस में फंसाने और उन्हे मानसिक रूप से तोड़ने, लड़ाने-भिड़ाने का प्रयास किया जाता है।

राजद नेता मदन यादव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित एक-एक व्यक्ति मदन यादव है। बाढ़ की तबाही के चलते जब पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ था, तब मदन यादव ने न केवल व्यक्तिगत प्रयासों से प्रभावित लोगों की मदद की, बल्कि राहत कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाढ़ पीड़ितों को डिजिटल लालटेन की सहायता प्रदान की। आपदा के समय मदन यादव के समर्पण और निस्वार्थता के साथ सेवा के हम सभी ऋणी है।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा की पार्टी संगठन को कमजोर करने वाले का नेतृत्व कभी राजद कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेगा। लालूवादी, तेजस्वी भक्त कार्यकर्ताओं को तरजीह ना देकर उन्हे अपमानित करने, लालू यादव, तेजस्वी यादव जिंदाबाद कहने वाले कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करनेवालों की जगह पार्टी में नहीं है। उन्हे किसी और पार्टी की राजनीत करनी चाहिये।

मदन यादव के बारे में कहा की विपत्ति के समय मदन यादव का योगदान एक प्रेरणादायी है। मानवता के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें समाज में एक आदर्श नेता बना दिया है, जिसकी प्रशंसा करना समय की आवश्यकता है। राजद नेता मदन यादव ने बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द को समझते हुए उनके लिए कार्य किया। उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे नायकों की आवश्यकता सदन को है। जो शाहपुर विधानसभा के बाढ़ पीड़ितों के दुख-दर्द को समझते हुए उनके लिए कार्य करें।

बता दें की विधायक के खिलाफ उठ रही इस आवाज़ के पीछे मदन यादव को शाहपुर विधानसभा के एक उभरते हुए नेता के रूप में देखा जा रहा है। राजद कार्यकर्ताओं का पार्टी नेतृत्व के प्रति अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करना यह दर्शाता है कि आगामी चुनाव में राजद कार्यकर्ता अपनी पार्टी में प्रत्याशी बदलाव के लिए तैयार हैं। इस नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular