Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाविद्यालय खुलने से सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगेगा-राकेश ओझा

विद्यालय खुलने से सुदूर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगेगा-राकेश ओझा

RK Singh Academy in Narayanpur:संदेश प्रखंड के नारायणपुर में आरके सिंह एकेडमी विद्यालय का शुभारंभ

Bihar/Ara खबरे आपकी: भोजपुर के संदेश प्रखंड के नारायणपुर में शुक्रवार को आर.के. सिंह एकेडमी का शुभारंभ हुआ। विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में यह विद्यालय शिक्षा का अलख जगाएगा। संदेश प्रखंड के 50 गांव के बच्चों के सुनहरे भविष्य को संवारने का काम यह विद्यालय करेगा।

जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा निखर कर सामने आएगी। वामपाली स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आदित्य विजय जैन एवं उप प्राचार्य सर्वेश कुमार ने भी अपना वक्तव्य दिया।

jhuniya
Abhay
diwali

RK Singh Academy in Narayanpur: प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। जब तक गांव के बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक भारत का विकास संभव नहीं है। इसी कड़ी में इस विद्यालय की स्थापना की गई है। जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा एवं व्यवस्था पर विशेष बल दिया गया है। गांव में खासकर लड़कियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है, इस विद्यालय के शुरुआत होने से संदेश प्रखंड के गांव के बच्चों को अब आरा और पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

इस मौके पर विद्यालय के संयोजक राम अनुज सिंह ने कहा कि इस विद्यालय सीबीएसई पैटर्न पर नर्सरी से वर्ग 8 तक के बच्चों की पढ़ाई होगी। मंच संचालन शिक्षक रविकांत सिंह ने किया। इस अवसर पर सियाराम सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, तेज नारायण सिंह एवं शत्रुघ्न सिंह (पूर्व मुखिया) समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!