Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरनीलगाय से बचने के चक्कर में पलटी कार, रिटायर सार्जेंट की मौत

नीलगाय से बचने के चक्कर में पलटी कार, रिटायर सार्जेंट की मौत

Road accident near Babhaniyaon: भोजपुर में आरा-मोहनियां हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप सोमवार की देर रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Road accident near Babhaniyaon: भोजपुर में आरा-मोहनियां हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप सोमवार की देर रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

  • हाइलाइट्स: Road accident near Babhaniyaon
    • हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप सोमवार की देर रात हादसा
    • भतीजे की बर्थडे पार्टी से लौटने में डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलटने से गयी जान
    • बीच सड़क पर मृत नीलगाय के पड़े होने के कारण अनियंत्रित हुई कार और हो गया हादसा

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर में आरा-मोहनियां हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप सोमवार की देर रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें कार सवार एयरफोर्स के एक रिटायर सार्जेंट की मौत हो गई। हादसे में उनकी बहन, भांजी और भांजे सहित चार अन्य लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों का इलाज जगदीशपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव निवास स्व. रघु लाल राम के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद थे। वह गुजरात के एयर फोर्स के अकाउंटेंट विभाग में सार्जेंट थे और दिसंबर 2023 में रिटायर हुए थे।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

पढ़ें : श्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन गिरफ्तार

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

हादसे को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा कि सोमवार की देर रात रिटायर एयरफोर्स कर्मी अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी से बहन इंदु कुमारी, भांजी व भांजों के साथ गांव से आरा लौट रहे थे। बभनियांव गांव के समीप एक नीलगाय बीच सड़क पर मरी पड़ी थी। उससे बचने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।‌ इसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन भांजी और भांजे जख्मी हो गए।‌ सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

पढ़ें : अनोखी प्रेम कथा-गोलू की शादी किन्नर से- मचा बवाल

हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स कर्मी अपने तीन भाई और पांच बहनों में पांचवें स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी निशा देवी और बेटी अन्यशा है। पत्नी निशा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पढ़ें : अवैध संबंध का राज छिपाने को सहेली ने ही रच डाली हत्या की साजिश

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!