Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी केंद्र से दो लाख चालीस हजार रुपए लूटे

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी केंद्र से दो लाख चालीस हजार रुपए लूटे

भोजपुर के ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात

Khuthan Bazar – Loot: भोजपुर के ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात

  • हाइलाइट : Khuthan Bazar – Loot
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
    • इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार पर सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा: भोजपुर के ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी केंद्र पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया। इसके बाद हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र से दो लाख चालीस हजार रुपए लूट लिया।

दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोपती मेला रोड की तरफ आसानी से भाग निकले। घटना करीब सवा एक बजे दोपहर की है। अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। घटना को लेकर खुटहा बाजार एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उधर, घटना के सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह एवं इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीएसपी संचालक से घटना की जानकारी प्रापत की। इसके पश्चात पुलिस सीएसपी केंद्र एवं आसपास के इलाके में सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular