Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतसोनपुर में छठ घाट पहुंची रोहणी अचार्य ने छठव्रतियों के पैर छूकर...

सोनपुर में छठ घाट पहुंची रोहणी अचार्य ने छठव्रतियों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

रोहणी अचार्य ने कहा कि हमने छठी मैया से सारण जिला की खुशहाली, बिहार की खुशहाली सहित सुख समृद्धि की कामना की है। भगवान भाष्कर संपूर्ण भारतवर्ष को आलोकित करें, व्रतियों को मेरा सादर प्रणाम व् सूर्योपासना के महापर्व चैत्रीय छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Rohini Acharya: रोहणी अचार्य ने कहा कि हमने छठी मैया से सारण जिला की खुशहाली, बिहार की खुशहाली सहित सुख समृद्धि की कामना की है। भगवान भाष्कर संपूर्ण भारतवर्ष को आलोकित करें, व्रतियों को मेरा सादर प्रणाम व् सूर्योपासना के महापर्व चैत्रीय छठ की हार्दिक शुभकामनाएं।

  • हाइलाइट :- Rohini Acharya
    • रोहिणी ने कहा कि भाजपा पहले पुराने हिसाब पूरा करें उसके बाद नया वादा करे
    • भाजपा वालों का ही काम है बहन बेटियों को गाली देना और उन्हें बदनाम करना- रोहिणी

सारण लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी अचार्य रविवार की शाम सोनपुर में नारायणी नदी घाट पर छठी मैया की अर्ध्य देने और चैती छठव्रतियों से आशीर्वाद लेने पुल घाट पहुँची। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने छठ व्रती का पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिया। रोहणी आचार्य ने सोनपुर विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान भी चलाया। इस दौरान रोहणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने छठी मैया से बिहार की खुशहाली, सारण जिला की खुशहाली सहित सुख समृद्धि की कामना की है।

Republic Day
Republic Day

जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर भी निशाना साधा। इस दौरान रोहिणी ने कहा कि सारण की जनता भाजपा से उनके पिछले 10 सालों का हिसाब मांग रही है। साथ ही रोहिणी ने यह भी कहा कि यहां के संसद ने सारण के लोगों से यहां पर चीनी मिल बैठाने का वादा किए थे लेकिन वह चीनी मिल कहां गया, यह सारण की जनता उनसे पूछ रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

रोहिणी ने भाजपा के द्वारा जारी किये गये घोषणा पत्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भी सवाल उठाये। रोहिणी ने कहा कि भाजपा वालों का ही काम है बहन बेटियों को गाली देना और उन्हें बदनाम करना। रोहिणी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में फिर एक बार पिटारा खोल दिया है, लेकिन पिछले 10 सालों से किए गए वादे अब तक कहां गए? रोहिणी ने पिछले पुराने सारे हिसाब भाजपा से मांगा है। रोहिणी ने कहा कि भाजपा पहले पुराने हिसाब पूरा करें उसके बाद नया वादा करे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular