Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबिहार: भोजपुर के कुख्यात बंदी के पास से मिला 70 हजार

बिहार: भोजपुर के कुख्यात बंदी के पास से मिला 70 हजार

  • सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छापा, कुख्यात बंदी के पास से मिला 70 हजार
  • प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी नगर थाने की पुलिस
  • गुप्त सूचना के आधार पर डीएम व एसपी के निर्देश पर की गयी छापेमारी

Naeem Miyan/Bihar/Ara खबरे आपकी: आरा सदर अस्पताल की कैदी वार्ड में रविवार की दोपहर जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी। उस दौरान कुख्यात बंदी नइम मियां के पास से 70 हजार रुपए बरामद किया गया। उस मामले में आरा के धरहरा निवासी कुख्यात नइम मियां के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। डीएम और एसपी के आदेश पर पुलिस पैसे की बरामदगी की जांच कर रही है। डीएम राजकुमार की ओर से बंदी के पास से पैसे बरामदगी की पुष्टि की गयी है।

Naeem Miyan के पास से इतनी बड़ी नगदी की बरामदगी से कई तरह की आशंका

बता दें कि कुख्यात नइम मियां कोर्ट बम कांड, चर्चित व्यवसायी कृष्णा सिंह हत्याकांड, रेलवे स्टेशन डबल मर्डर सहित अन्य कांडों में आरोपित है। ऐसे में उसके पास से इतनी बड़ी नगदी की बरामदगी से कई तरह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस भी रंगदारी सहित अन्य एंगल से तफ्तीश कर रही है।‌

जानकारी के अनुसार वरीय अफसरों को अस्पताल की कैदी वार्ड में इलाज करा रहे बंदी नइम मियां के पास बड़ी मात्रा में नगदी होने की सूचना मिली। उसके आधार पर डीएम और एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर अस्पताल की कैदी वार्ड में छापेमारी की गयी। तलाशी के क्रम में उसके पास से 70 हजार रुपए बरामद किया गया। टीम में सदर के राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार और नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular