प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय खुले रहेगें, लेकिन जनता का प्रवेश एक सप्ताह तक रहेगा वर्जित
अंचल कार्यालय में कार्यपालक सहायक के कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर जारी हुआ आदेश
उदवंतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
आरा। उदवंतनगर प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में कार्यपालक सहायक कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। जांच के पश्चात् उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया गया है। इसको लेकर उदवंतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है। जिसमें भारत सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में कार्रवाई करने हेतु विस्तृत निर्देश दिए है। इसके तहत
समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक
1.प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर एक सप्ताह तक बंद रहेंगें।
2. काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति मापदंडो निर्देशों के अनुरूप रखी जायेगी।
3.प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय खुले रहेगें, परन्तु जनता का प्रवेश एक सप्ताह तक वर्जित रहेगा।
4.संक्रमण से बचाव की आवश्यक व्यवस्था की जायेगी।
5.उदवंतनगर कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों को भी समय-समय पर हैंडवाश करने और संक्रमण से बचाव के लिए अपनाएं जाने वाले उपायों के बारे में अवगत कराते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद
बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया