Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसदर एसडीओ ने भलुहीपुर मोहल्ले का किया मुआयना

सदर एसडीओ ने भलुहीपुर मोहल्ले का किया मुआयना

सदर एसडीओ ने भलुहीपुर मोहल्ले का किया मुआयना
भलुहीपुर मोहल्ले का मुआयना

युवती के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद किया मुआयना

रिपोर्टः मो. वसीम
आरा। शहर के भलुहीपुर निवासी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई। शनिवार की शाम सदर एसडीओ अरुण प्रकाश लाव लश्कर के साथ भलुहीपुर मोहल्ले पहुंचे और इलाके का मुआयना किया। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर में रहने की भी सलाह माइकिंग के द्वारा दी जा रही थी।लोगो से अपील कि गयी कि आप अपने घरों में रहें। बेवजह बाहर नही निकले। इसके अलावे भलुहीपुर मोहल्ले की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरियर लगा दिया गया।

भलुहीपुर निवासी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पुलिस प्रशासन
भलुहीपुर निवासी युवती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन

विदित हो कि भोजपुर के आरा शहर से दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। खास बात यह है कि इस बार 20 वर्षीया युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। उसे 23 अप्रैल को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। इसके बाद आज उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से जिले में सनसनी मच गई।

BK

भोजपुर में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular